KTM Duke 125, नमस्कार साथीयो स्वागत है आपका हमारे प्यारे दर्शकों का आज के इस प्यार भरे नए से आर्टिकल में आपको अपने सपनो की ड्रीम बाइक बताएँगे अगर आप सभी युवा नई पीढ़ी के और आप सपोर्ट बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बातये की आपके फाइट में KTM कंपनी की तरफ से आने वाली Duke को ले सकते हैं।

KTM Duke 125
KTM Duke 125 के फीचर्स और इंजन
दोस्तों, यदि हम इसके विशेषताओं के बारे में चर्चा करें, तो केटीएम ड्यूक 125 में कंपनी द्वारा आपको नवीनतम और आधुनिक विशेषताएं देखने को मिलेंगी। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट जैसे कई शानदार विशेषताएं मिलेंगी जो आपको इस सपोर्ट बाइक में देखने को मिलेंगी।
बात करे इस शानदार बाइक से इंजन की तोह इसमें आप 125 CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिल जाता है जो की यह इंजन 14.5 bhp की पावर है और 12 bhp का टार्क जनरेट करती ये शानदार बाइक।
KTM Duke 125 की कीमत
अगर हम कीमत की बात करें तो आज के समय में ये KTM Duke 125 अपने सेगमेंट में एक शानदार स्पोर्ट बाइक है और कई लोगो की ड्रीम बाइक भी है। इसमें कंपनी ने 125 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है। शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.79 लाख रुपए है, हालांकि इस पर फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध है जो की आपको ₹50000 की डाउन पेमेंट करनी होगी और इसके बाद आपको 36 महीने के लिए बैंक की तरफ से लोन दिया जाएगा। आपको हर महीने 4593 रुपए की EMI भरनी होगी। इसके अलावा, आप ₹10000 के डाउन पेमेंट पर भी 5,844 महीने की EMI पर इस बाइक को खरीद सकते हैं।।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Jiggy है, मैं इस Website का Founder और कंटेंट राइटर हूं। और इस वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल के बारे में सभी जानकारी साझा करता हूं।