तोह नमस्कार दोस्तों ! आज हम जिस फ़ोन की बात करने जा रहे है वो Oneplus का Oneplus 12 है। इस फ़ोन में आपको 6.82 इंच की तगड़ी अमोलेड डिस्प्ले है मिलती है। कमरा क्वालिटी एकदम तगड़ी है, जिसमे आपको 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा मिलता है और 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है । गेमिंग के लिए इस स्मर्टफ़ोने में आपको स्नैपड्रगन 8 Gen3 चिपसेट मिलता है। दोस्तों पूरी जानकी जाने के लिए इस स्मर्टफ़ोने के बारे में आप निचे स्क्रोल करके के पढ़ सकते हैं।
One Plus 12 5G फीचर

इस स्मर्टफ़ोने में आपको 6.82 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है । 120HZ रिफ्रेश रेट है इस फ़ोन में। इस फ़ोन में 1440×3168 पिक्सेल रेसोलुशन मिलता है। इस फ़ोन में आपको 100W की सुपरफास्ट चार्जिंग मिलती है और 5400 mAh बैटरी बैकअप के साथ मिलती है जो 4 से 5 दिन तक बैटरी बैकअप मिलती ही है जो आराम से चल जाती है।
One Plus 12 5G डिस्प्ले
इस स्मर्टफ़ोने में आपको 6.82 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है । 120HZ रिफ्रेश रेट है इस फ़ोन में। इस फ़ोन में 1440×3168 पिक्सेल रेसोलुशन मिलता है। इस फ़ोन में 510 की PPI है और इस फ़ोन में गोर्रिले गिलास है। और इस फ़ोन में आपको 4,500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है जो आपको दूप में देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
One Plus 12 5G Battery & Charging
इस फ़ोन में आपको USB Type-C 100W की सुपरफास्ट चार्जिंग मिलती है और 5400 mAh बैटरी बैकअप के साथ मिलती है जो 4 से 5 दिन तक बैटरी बैकअप मिलती ही है जो आराम से चल जाती है। इस फोन को फुल चार्ज होने में 26 मिनट का समय लगता है ।
One Plus 12 5G Camera
Oneplus 12 5G में आपको 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा मिलता है। और 64 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। 64 MP टेलीफ़ोटो कैमरा में आपको 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है और दूर के रेंज के लिए 120x का डिजिटल ज़ूम मिलता है। बात करे सेल्फी कैमरा की तोह उसमे आपको 32 मेगापिक्सेल की हेचडी कैमरा मिलता है।
One Plus 12 5G Ram & Storage
One Plus 12 5G में आपको 4 तरह की Ram और Storage मिलती है।
12 GB RAM, 256 GB storage
16 GB RAM, 512 GB storage
16 GB RAM, 1 TB storage
24 GB RAM, 1 TB storage
One Plus 12 5G Launch Date in India
One Plus 12 5G Launch Date in India को भारत में 23 जनवरी 2024 में लांच किये गया था भारत में । लांच होते ही धूम मचा दी थी इस फ़ोन ने।
One Plus 12 5G Price in India
Oneplus 12 5G की कीमत भारत में बताई जा रही है की इसकी शुरुआती कीमत ₹64,999 से सुरु है। Oneplus 12 5G स्मर्टफ़ोने IP65 रेटिंग मिली है जो डस्टप्रूफ है।
निस्कर्ष
दोस्तों आप भी सोच रहे है एक गेमिंग फ़ोन लेने वो भी Oneplus का तोह आप सही जगह आएं है। ये स्मर्टफ़ोने हाई क्वालिटी गेमिंग फीचर्स से भरा है। इस फ़ोन में आपको कैमरा क्वालिटी एक दम तगड़ी और सुपर मिलती है और टेलीफ़ोटो कैमरा लेंस भी है इस स्मर्टफ़ोने में, 120x का तगड़े रेंज वाला ज़ूम मिलता है इस स्मर्टफ़ोने में। दोस्तों ये स्मर्टफ़ोने बीएस 26 मिनट में चार्ज होजाता है। बैटरी बैकअप भी एकदम मस्त है जो आराम से 4 से 5 दिन तक तोह चली जाएगी। दोस्तों इस फ़ोन में Ram और Storage भी एक दम भरपूर मिलती है जो आपके लिए बहुत है। तोह दोस्तों आप एक भेड़िया स्मर्टफ़ोने लेने की सोच रहे है वो भी अच्छे बजट में तोह ये स्मर्टफ़ोने आपके लिए बेस्ट है।
तोह दोस्तों आपको मोबाइल से लेकर हर डिजिटल गैजेट तक जानकारी आप इस वेबसाइट पा सकते हैं। ऑटोमोबिल की भी जानकारी ले सकते है आप कौन सी वाहन कब लांच होगी। और आपको तुरंत जानकारी पानी है तोह आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Pranshu है, मैं इस Website का Co- Founder और कंटेंट राइटर हूं। और इस वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल के बारे में सभी जानकारी साझा करता हूं।
1 thought on “ One Plus 12 5G भारत में हुआ लॉन्च , मिल रहा है 12GB रैम और 80W फ़ास्ट चार्जर! देखे सारे फीचर्स”