image credit : social media

170KM की धाकड़ रेंज के साथ लॉन्च हुई IVoomi JeetX ZE Electric Scooter, जानिए क्या खूबी है

image credit : social media

iVOOMi JetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 760mm, ऊंचाई 770mm और व्हीलबेस 1350mm है।

image credit : social media

सीट की ऊंचाई ऊंची और लंबी है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान भी सवार को अच्छा महसूस होगा।

image credit : social media

कार में बड़ा बूट स्पेस है जिसमें आप अपना सामान रख सकते हैं। इस स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग समेत कई अन्य फीचर्स हैं।

image credit : social media

iVoom JitX GE इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीसरी पीढ़ी के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 2.1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट तक की बैटरी के विकल्प हैं। ये बैटरियां हटाने योग्य हैं और आप इन्हें किसी भी समय हटा और बदल सकते हैं।

image credit : social media

एक बार यह बैटरी फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।