image credit : social media
Mercedes EQS Electric Car Price in India 2024
image credit : social media
मर्सिडीज बेंज ने अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ ही ईवी सेगमेंट में अन्य प्रीमियम कंपनियों को टक्कर देने के लिए नई इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक (Mercedes-Benz EQS 580 4Matic) को लॉन्च कर दिया है, जिसमें ऑडी, वॉल्वो, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी अन्य प्रीमियम कंपनियां शामिल हैं।
image credit : social media
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4Matic की कीमत भारतीय बाजार में 1.55 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। यह कार कुछ दिन पहले लॉन्च हुई Mercedes-AMG EQS 53 S से कम कीमत में उपलब्ध है। इसके साथ ही, यह मर्सिडीज बेंज एस-क्लास कार से भी कम कीमत में खरीदी जा सकती है।.
image credit : social media
शानदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ ही 857 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज वाली इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को पुणे स्थित चाकन प्लांट पर लॉन्च किया गया और यह मर्सिडीज की भारत में ही असेंबल होने वाली पहली प्रीमियम ईवी है।
image credit : social media
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4Matic की कीमत भारतीय बाजार में 1.55 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। यह कार कुछ दिन पहले लॉन्च हुई Mercedes-AMG EQS 53 S से कम कीमत में उपलब्ध है। इसके साथ ही, यह मर्सिडीज बेंज एस-क्लास कार से भी कम कीमत में खरीदी जा सकती है।
image credit : social media
मर्सेडीज EQS 580 में 107.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो की 385 kw की पावर और 885 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके कारण यह कार 0 से 100 रफ़्तार मात्र 4.1 सेकंड में पकड़ लेती है। लेकिन इस लग्जरी कार की सबसे खास बात यह है की यह मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में 300 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।