OnePlus Open

image credit : social media

OnePlus ने लॉन्च किया उनका शानदार OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए कीमत 

27 April, 2024 by Jiggy

OnePlus Open price in india

image credit : social media

न्यूयाडु ओपन टेक्नोलॉजी का आउटर डिस्प्ले 6.31 इंच का AMOLED पैनल है। इसका रिज़ॉल्यूशन (2484×1116 मवाज़) है। अनफोल्ड करने के लिए 7.82 इंच की स्क्रीन है। जो 2440×2268 मैजिक रिजोल्यूशन ऑफर देता है।

OnePlus Open review

image credit : social media

दोनों डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और LTPO 3.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 2800 निट्स तक पीक ब्राइटनेसेस।

OnePlus Open price

image credit : social media

फोन में हैसलब्लैड ब्रांड कैमराड आर्किटेक्चर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनर डिस्प्ले पर 20 एमपी का और आउटर स्क्रीन पर 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के बैक में एक बड़ा कैमरा रिंग दिया गया है। जो फ़ोन के ऊपर के हिस्सों में केंद्र में स्थित है। इस रिंग में तीन कैमरे लगे हुए हैं।

OnePlus Open 2024

image credit : social media

प्राइमरी कैमरा 48 MP का है इसमें Sony LYT-T808 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में है 114 डिग्री FOV (फिल्ड ऑफ व्यू) वाला 48 MP का अल्ट्रावाइड इलेक्ट्रोड। वहीं तीसरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 6x हाइब्रिड ज़ूम क्षमता के साथ 64 MP टेलीफोटो कैमरा है।

OnePlus Open processor

image credit : social media

इस फोल्डेबल फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है। 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ यह आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4805mAh बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 42 मिनट में फोन 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।