image credit : social media
OnePlus ने लॉन्च किया उनका शानदार OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए कीमत
image credit : social media
न्यूयाडु ओपन टेक्नोलॉजी का आउटर डिस्प्ले 6.31 इंच का AMOLED पैनल है। इसका रिज़ॉल्यूशन (2484×1116 मवाज़) है। अनफोल्ड करने के लिए 7.82 इंच की स्क्रीन है। जो 2440×2268 मैजिक रिजोल्यूशन ऑफर देता है।
image credit : social media
image credit : social media
फोन में हैसलब्लैड ब्रांड कैमराड आर्किटेक्चर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनर डिस्प्ले पर 20 एमपी का और आउटर स्क्रीन पर 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के बैक में एक बड़ा कैमरा रिंग दिया गया है। जो फ़ोन के ऊपर के हिस्सों में केंद्र में स्थित है। इस रिंग में तीन कैमरे लगे हुए हैं।
image credit : social media
प्राइमरी कैमरा 48 MP का है इसमें Sony LYT-T808 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में है 114 डिग्री FOV (फिल्ड ऑफ व्यू) वाला 48 MP का अल्ट्रावाइड इलेक्ट्रोड। वहीं तीसरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 6x हाइब्रिड ज़ूम क्षमता के साथ 64 MP टेलीफोटो कैमरा है।
image credit : social media