image credit : social media
TATA Zeeta Plus : आ गयी नयी TATA की चमचमाती हुई इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगी 120KM की लम्बी रेंज
image credit : social media
आज हम टाटा की ओर से आने वाली इस नई साइकिल के बारे में बात करेंगे जिसका नाम TATA Stryder Zeeta Plus Electric Cycle है। इस साइकिल में आपको कितने वोल्ट की मोटर और बैटरी मिलती है, इसकी जानकारी जानने के लिए आइए इस स्मार्ट साइकिल की पूरी जानकारी लेते हैं।
image credit : social media
टाटा स्ट्राइडर जीता प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल भारतीय बाजार में उपलब्ध है, जिसमें 45 किलोमीटर की रेंज और सुपर प्रीमियम लुक है।
image credit : social media
इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कम कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक साइकिल की भी मांग कर रहे हैं। टाटा ने इस मांग को ध्यान में रखते हुए एक नयी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जिसमें 45 किलोमीटर की रेंज है।
image credit : social media
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में टाटा कंपनी द्वारा 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर का समर्थन प्रदान किया जाता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह ip67 अप्रूवल है, जिसके कारण यह पानी में भी नुकसान नहीं होगी।
image credit : social media