image credit : social media

खतरनाक लुक के साथ होगी पेश Volkswagen की नयी SUV

27 April, 2024 by Jiggy

image credit : social media

Volkswagen ने Taigun कार के दो नए मॉडल भी लॉन्च किए जा रहे हैं। इनमें Taigun GT Line और Taigun GT Plus Sports शामिल होंगे। ये दोनों मॉडल अपनी विशेषताओं और गुणों के लिए प्रसिद्ध होंगे।

image credit : social media

Volkswagen Taigun GT plus sport में एक 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी होगा। यह यूनिट 150 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया जाएगा।

image credit : social media

वोल्क्सवैगन की नई SUV गाड़ी में कुछ नए फीचर्स भी होंगे। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। साथ ही, एक 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगा। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी उपलब्ध होगा ताकि आप गानों का आनंद ले सकें।

image credit : social media

आपको Volkswagen की नई SUV कार में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। यह वेरिएंट रापचिक लुक के साथ आएगा और शानदार फीचर्स के साथ लैस होगा।

image credit : social media

भारतीय मार्केट में Volkswagen Taigun GT plus sport वेरिएंट की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 18.54 लाख से 19.74 लाख के बीच बताई गई है। इसका मुकाबला Skoda Kushaq, Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Toyota Urban Cruiser और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी SUV के साथ होगा।