image credit : social media
Xiaomi उतार रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 800KM की लम्बी रेंज और बहुत सारे फीचर्स
image credit : social media
जब हम इसकी डिजाइनिंग की बात करते हैं, तो यह टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की तरह कुछ नए होने वाली है। Xiaomi Suv सेडान का नाम इसके मॉडल के रूप में होने वाला है। इसकी लंबाई 4997mm, चौड़ाई 1963mm और व्हीलबेस 3000mm की होने वाली है।
image credit : social media
यह इलेक्ट्रिक कार को बहुत मजबूत बनाया गया है। इसके कारण यह एक शानदार स्पीड देती है। इसमें आपको लगभग 260km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। जो किसी भी अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक कार में नहीं देखने को मिलती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे चीनी बाजार में मार्च 2024 को लॉन्च किया जाना है।
image credit : social media
कंपनी के सीईओ ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा बताया है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार उसके स्मार्टफोन की तरह ही स्मार्ट होगी। इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स शामिल होंगे जिससे यह बाकी इलेक्ट्रिक कारों से अलग और अनोखी होगी।
image credit : social media
यदि हम कीमत की बात करें, तो इस वाहन की कीमत ग्लोबल मार्केट में लगभग ₹40.6 लाख के एक्स शोरूम होने की है।