image credit : social media

2024 Yamaha Aerox 155 : Smart Key के साथ लॉन्च हुई यामाहा की स्कूटर ये नई वेरिएंट वाली स्कूटर 

8 April, 2024 by Jiggy

image credit : social media

यह स्कूटी में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन है, जो 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5.5 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 126 किलोग्राम है।

image credit : social media

इस स्कूटर की रफ्तार 0 से 100 किमी/घंटे तक 18.51 सेकंड में पहुंचती है। इसमें 24.5 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज भी होती है।

image credit : social media

इस सस्ते परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्कूटर में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर यूनिट स्विंग सस्पेंशन है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट पर एबीएस के साथ 230 मिलिमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स हैं।

image credit : social media

यह वाहन एलॉय व्हील्स के साथ आता है, जिन पर 110/80-14M/C 53P (फ्रंट) और 140/70-14M/C 62P (रियर) साइज़ के ट्यूबलैस टायर्स लगे हुए हैं। 

image credit : social media

यामाहा एरोक्स 155 स्कूटी के स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ चार कलर ऑप्शंस: मेटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, सिल्वर और ग्रे वर्मिलियन दिए गए हैं, जबकि इसके नए एस वेरिएंट के साथ दो कलर सिल्वर और रेसिंग ब्लू की चॉइस मिलती है।